ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 जुलाई। रेलवे अधोसंरचना को बेहतर करने के लिए चल रहे कार्यों का असर अगस्त महीने में यात्रियों पर पड़ेगा। बिलासपुर रेल मंडल में चौथी रेल लाइन के निर्माण और आगरा रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन को मथुरा स्टेशन से जोड़ने के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनें रद्द, कुछ आंशिक रूप से समाप्त, और कुछ वैकल्पिक मार्गों से चलाई जाएंगी।
बिलासपुर रेल मंडल में किरोड़ीमल नगर स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ना व रायगढ़–झारसुगुड़ा सेक्शन में विद्युतीकरण का काम 21 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच चलेगा। इसके चलते 22 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। इनमें शामिल हैं- 18113 टाटानगर-बिलासपुर (23–26 अगस्त), 18114 बिलासपुर-टाटानगर (24–27 अगस्त), 20822 सांतरागाछी-पुणे (23 अगस्त), 20821 पुणे-सांतरागाछी (25 अगस्त), 12870 हावड़ा-मुंबई (22 अगस्त), 12869 मुंबई-हावड़ा (24 अगस्त), 22846 हटिया-पुणे (25 अगस्त), 22845 पुणे-हटिया (27 अगस्त), 20813 पुरी-जोधपुर (27 अगस्त), 20814 जोधपुर–पुरी (30 अगस्त), 20971 उदयपुर-शालीमार (23 अगस्त), 20972 शालीमार-उदयपुर (24 अगस्त), 22358 गया-कुर्ला (27 अगस्त), 22357 कुर्ला-गया (29 अगस्त), 12905 पोरबंदर-शालीमार (27 अगस्त), 12906 शालीमार-पोरबंदर (29 अगस्त), 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह (22 अगस्त), 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा (25 अगस्त), 17005 हैदराबाद-रक्सौल (21 अगस्त), 17006 रक्सौल-हैदराबाद (24 अगस्त), 12101 कुर्ला–शालीमार (23, 25, 26 अगस्त) तथा 12102 शालीमार-कुर्ला (25, 27, 28 अगस्त) को।
रद्द की गई पैसेंजर गाड़ियां (मेमू) चार हैं- 68737 रायगढ़-बिलासपुर (24–27 अगस्त), 68738 बिलासपुर-रायगढ़ (24–27 अगस्त), 68735 रायगढ़-बिलासपुर (24–27 अगस्त) तथा 68736 बिलासपुर-रायगढ़ (23–26 अगस्त)
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां हैं- 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो (23 अगस्त): झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर तथा 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो (25 अगस्त): रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर।
आंशिक रूप से समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेटेड/शॉर्ट ओरिजिनेटेड) में शामिल हैं- 68861/68862 गोंदिया–झारसुगुड़ा–गोंदिया पैसेंजर (24–27 अगस्त) को बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द, 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना (23, 25, 26 अगस्त) को बिलासपुर में समाप्त तथा 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना (25, 27, 28 अगस्त) को बिलासपुर से शुरू होगी, रायगढ़ से बिलासपुर रद्द रहेगी।
इसी तरह उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में बाद-मथुरा तीसरी लाइन को मथुरा स्टेशन से जोड़ने का काम 1 से 12 अगस्त 2024 तक चलेगा। इस दौरान बिलासपुर रेलवे जोन से चलने, गुजरने वाली 6 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ये हैं- 20848 उधमपुर-दुर्ग (1 अगस्त): नई दिल्ली–गाजियाबाद–मितावली–आगरा मार्ग से, 20424 फिरोजपुर-सिवनी (1 अगस्त): शकूरबस्ती–गाजियाबाद–मितावली–आगरा मार्ग से, 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग (2 अगस्त): निजामुद्दीन–गाजियाबाद–मितावली–आगरा मार्ग से, 20807 विशाखापत्तनम–अमृतसर हीराकुंड (1 अगस्त): आगरा–मितावली–गाजियाबाद–नई दिल्ली मार्ग से, 18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी उत्कल (1–2 अगस्त): मेरठ सिटी–खुर्जा–मितावली–आगरा मार्ग से तथा 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश उत्कल (31 अगस्त): आगरा–मितावली–खुर्जा–मेरठ सिटी मार्ग से चलेंगीं।