ताजा खबर

कांग्रेसियों का चक्काजाम, नारेबाजी
22-Jul-2025 2:03 PM
कांग्रेसियों का चक्काजाम, नारेबाजी

'छत्तीसगढ़ संवाददाता
गरियाबंद, 22 जुलाई।
जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद द्वारा प्रदेश व्यापी चक्काजाम के आह्वान पर आज गरियाबंद के तिरंगा चौक में कांग्रेसियों द्वारा नगर के तिरंगा चौक पर दो घंटा चक्काजाम कर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की, वहीं कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेट कर अपना विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अधिक सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस फोर्स तैनात किया गया ।

 ईडी  द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर द्वेष पूर्ण कार्यवाही के विरोध में प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्ष  दीपक बैज के प्रदेश व्यापी आर्थिक नाकेबंदी के आव्हान पर कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष भाव सिंह के नेतृत्व में  नगर के तिरंगा चौक पर 2 घंटा  चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया । वहीं कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तपती धूप में सड़क पर लेट कर अपना विरोध प्रदर्शन किया ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक धु्रुव, जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम , युगल पाण्डेय,  गौरव मिश्रा सहित जिला कांग्रेस के प्रतिनिधि गण ब्लॉक कांग्रेस के प्रतिनिधि गण समस्त मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ के जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारी गण पंचायती राज / नगरी निकाय प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गण जोन सेक्टर एवं बूथ तथा समस्त वरिष्ठ गण तथा युवा साथी की उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट