ताजा खबर

10 फोन, 1 लाख नगद 10 ए.टी.एम. कार्ड जब्त
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 22 जुलाई । बाजारों में घूम-घूम कर मोबाईल फोन चोरी कर उनमें से आनलाइन रकम ट्रांसफर करने वाले झारखण्ड साहेबगंज के आधा दर्जन चोर गिरफ्तार किए गए हैं।ये मूलतः पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड के निवासी हैं।ये सभी तीन पृथक समूहों में रह कर चोरी करते रहे।एक समूह बाजार में मोबाईल फोन चोरी कर, मोबाईल फोन से पैसों को पश्चिम बंगाल के अपने खाते में ट्रांसफर करता और तीसरे समूह यह रकम ए.टी.एम. के माध्यम से झारखंड भेजता था।
इसका खुलासा करते हुए एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के मुव्हमेंट बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडू, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड पुलिस को जानकारी भेजी जा रही।इनके पास मिले चोरी के मोबाईल फोन से करोड़ों रूपए के ट्रांजैक्शन मिला है । इनसे 10 मोबाईल फोन, 1,00,000/- रूपये नगद तथा 10 ए.टी.एम. कार्ड जप्त किए गए हैं।
इससे पहले नागरिक आपूर्ति निगम रायपुर में चालक मुन्नालाल पटेल ने थाना गुढ़ियारी में अपने मोबाइल की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया था । वह 22 जून के सुबह 7.00 बजे गुढ़ियारी स्थित पहाड़ी चौक बाजार में सब्जी खरीदने गया था। सब्जी खरीदने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने। उसकी शर्ट के जेब में रखा ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन चोरी कर लिया । मुन्ना लाल ने नया फोन लेकर नया सिम एक्टिवेट कराया तो पता चला कि चोरी हुए मोबाईल फोन से ऑनलाईन फोन-पे के माध्यम से 99000/- रूपये निकाल लिये गये। गुढ़ियारी पुलिस में धारा 303(2) दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पड़ताल कर रही थी।
इसमें पाया कि फोन-पे के माध्यम से स्थानांतरित की गई रकम विभिन्न बैंक खातों से होते हुए ए.टी.एम. के माध्यम से कलकत्ता पश्चिम बंगाल में निकाली गयी । इस पर पुलिस ने अंतिम बैंक खाता के धारक के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं बैंक खाता कोलकाता पश्चिम बंगाल निवासी मुकेश कुमार का होना पाया गया। इस जानकारी पर 10 सदस्यीय टीम को कोलकाता भेजी गई । जहां तक कैम्प कर मुकेश कुमार के बैंक खाता एवं बैंक खाता में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर का उपयोग करने वाले शेख सुलेमान उर्फ राजन एवं अंकित शर्मा को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ में पश्चिम बंगला एवं साहेबगंज झारखण्ड के 01 गिरोह के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जो चोरी के मोबाईल फोन से उनके बैंक में जमा रकम को ऑनलाईन फोन-पे अथवा पेटिएम के माध्यम से विभिन्न बैंको में स्थानांतरित कर ए.टी.एम. से निकाल लिया करते थे। टीम ने अन्य 4 आरोपी यासीन कुरैशी, विकास महतो, पिन्टू मोहले एवं सागर मण्डल को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01. विकास महतो 33 साल निवासी महाराजपुर नया टोला थाना कल्याणी जिला साहेबगंज झारखण्ड।
02. यासीन कुरैशी 34 साल निवासी कुलीपाड़ा थाना व जिला साहेबगंज झारखंड।
03. शेख सुलेमान उर्फ राजन 29 साल निवासी जे-127 शेरखान मैदान के पास थाना गार्डनरिच जिला 24 परगना जिला कलकत्ता पश्चिम बंगाल।
04. अंकित शर्मा 23 साल निवासी एफ 62 गार्डनरिच मारिया थाना गार्डन रिच जिला 24 परगना पश्चिम पश्चिम बंगाल।
05. सोनू कुमार मंडल 18 साल निवासी मिर्जा चौकी महादेववरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड।
06. पिंटू कुमार मोहले 18 साल पता मिर्जा चौकी महादेव वरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड।