ताजा खबर

क्रोमा भाठा गांव शो रूम से संपर्क निकला
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 22 जुलाई । महंगे मोबाईल फोन फायनेंस कराकर लोन दिलाने का झांसा देने वाले लाखों के ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे ठगी के 16 आईफोन जब्त किए गए हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रूपए है। गोलबाजार पुलिस ने धारा 318(4) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया है ।
कचना खम्हारडीह निवासी महेश्वरी फुटान ने अपने भाई के साथ हुई ठगी पर थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महेश्वरी के भाई ने बताया कि वह मोबाईल फायनेंस कराकर 1,00,000/- रू. का लोन पास कराया है। इस पर महेश्वरी ने अपने भाई को उसका भी लोन पास कराने कहा फिर वह उसे लाल गंगा शॉपिंग मॉल में फोन वाले लिमिटेड दुकान में एचडीएफसी फायनेंसर से मिलाया। फायनेंसर ने बताया कि मोबाईल फायनेंस करा लो, उस मोबाईल का किश्त आपके खाते से कटता रहेगा फिर वह एक मोबाईल फोन के लिए लोन फार्म भरा और दूसरा मोबाईल क्रोमा दुकान भाटागांव से मिलेगा बोला। तब महेश्वरी क्रोमा दुकान भाटागांव गयी जहां पर एक अन्य फायनेंसर ने फार्म भरा। दोनों जगहों पर नये मोबाईल फोन के साथ फोटो खींचे और मोबाईल फोन को वापस रख लिया और बिना मोबाईल दिये भेज दिये। महेश्वरी द्वारा कितने दिन में लोन आयेगा कहने पर फायनेंसर ने बताया सिमरन जीत सिंह अजमानी बतायेंगे। सिमरन ने महेश्वरी को बताया एक सप्ताह में आ जाएगा। एक सप्ताह बीतने के बाद लोन का पैसा नहीं आने पर महेश्वरी ने पुनः सिमरन जीत सिंह अजमानी को फोन लगाकर पूछने पर एक-दो दिन में आयेगा कहकर टालते गया।
इस पर महेश्वरी ने सिमरन को अपना लोन कैंसल करने कहा, तो उसने कहा कैंसल हो जायेगा अप्लाई कर दिया हूं तथा कैंसल होने में 01-02 माह लगेगा एवं कैंसल होने तक आपका किश्त आ सकता है उस किश्त को मैं पटा दूंगा कहा। बीते 03 मार्च को पहला किश्त आया जिसे महेश्वरी ने पटाया। प्रार्थिया ने सिमरन जीत सिंह अजमानी को फोन कर कहा कि मेरा लोन कैंसल नहीं किये हो तो सिमरन जीत सिंह अजमानी महेश्वरी को तुम मेरा कुछ नहीं कर सकती हो कहकर अपना मोबाईल फोन को बंद दिया जिससे बाद में संपर्क नहीं हो पाया। इस प्रकार सिमरनजीत सिंह अजमानी ने महेश्वरी के साथ धोखाधड़ी की।
और महेश्वरी बिना मोबाईल फोन प्राप्त किए दोनो मोबाईल का किस्त 5,000 रूपये जमा कर रहीं है। इस रिपोर्ट पर गोलबाजार पुलिस जांच कर रही थी। और आज सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली को पकड़ा । पूछताछ में सिमरन ने महेश्वरी समेत अन्य लोगों से ठगी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर ऐसे फायनेंस किए हुए 16 आईफोन जप्त किए गए।
उसके विरूद्ध अन्य थानों में भी ठगी की शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें भी आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी - सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली 31 निवासी महावीर नगर वसंत विहार कॉलोनी न्यू राजेंद्र नगर ।