ताजा खबर

चैतन्य बघेल को जेल भेजा कोर्ट ने
22-Jul-2025 4:20 PM
चैतन्य बघेल को  जेल भेजा कोर्ट ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जुलाई। ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को मंगलवार को पुनः विशेष कोर्ट में पेश किया। बीते  18 जुलाई को गिरफ्तार करने के बाद चैतन्य की पांच दिन की रिमांड आज खत्म हो रही थी। इस दौरान भूपेश बघेल और समर्थक कोर्ट परिसर में मौजूद रहे।

ईडी ने अपने चालान में कहे अनुसार चैतन्य पर पूछताछ में सहयोग न करने की बात कहते हुए पुनः रिमांड मांगी। इस पर कोर्ट ने चैतन्य को जेल भेज दिया। चैतन्य को, ईडी अपने जोनल कार्यालय नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर में रखकर पूछताछ कर रही थी।


अन्य पोस्ट