ताजा खबर

स्क्रैप दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी
21-Jul-2025 9:39 AM
स्क्रैप दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी

रायपुर, 21 जुलाई। चार साल पहले स्क्रैप दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाले कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

खमतराई पुलिस के अनुसार कबीर नगर निवासी वासुदेव अग्रवाल 63 गोंदवारा में  साईंनाथ इंटरप्राइजेज नाम से स्क्रैप कबाड़ का कारोबार करते हैं। अक्टूबर 21 को एआर इंटरप्राइजेज नाम की फर्म के मिर्जा अनवारूलज्मा  ने स्क्रैप दिलाने का सौदा किया।वह भी बाजार भाव से कम कीमत पर। इसके बदले में उसने वासुदेव से 20लाख रूपए ले लिए। लेकिन चार वर्ष बाद भी अब तक न तो कबाड़ दिया न रकम वापस कर रहा। वासुदेव ने कल रात खमतराई पुलिस में धारा 420 का मामला दर्ज कराया।


अन्य पोस्ट