ताजा खबर

शुभांशु शुक्ला और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की पृथ्वी पर कब होगी वापसी, केंद्रीय मंत्री ने बताया
13-Jul-2025 11:21 AM
शुभांशु शुक्ला और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की पृथ्वी पर कब होगी वापसी, केंद्रीय मंत्री ने बताया

भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से पृथ्वी पर वापसी 15 जुलाई को हो सकती है.

एक्सियम-4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में गए लोगों में शुभांशु शुक्ला के अलावा पोलैंड के स्लावोस्ज़ अज़नान्स्की विज़नियेवस्की, अमेरिका की पेगी व्हिट्सन और हंगरी के टीबोर कापू हैं.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने एक्सियम-4 मिशन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट देते हुए बताया है कि अनडॉकिंग 14 जुलाई को शाम 4.30 बजे के लिए निर्धारित है.

उन्होंने कहा है कि पृथ्वी पर वापसी 15 जुलाई की दोपहर 3.00 बजे के लिए निर्धारित है.

जितेंद्र सिंह ने बताया है कि इन समयों में लगभग 1 घंटे ऊपर-नीचे हो सकता है.

शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए 25 जून को रवाना हुए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट