ताजा खबर

राष्ट्रपति मुर्मु ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया
13-Jul-2025 10:20 AM
राष्ट्रपति मुर्मु ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है.

गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उज्ज्वल देवराज निकम, सी. सदानन्दन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और डॉ. मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है.

उज्ज्वल देवराज निकम ने बीजेपी के टिकट पर मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे.

वहीं, हर्ष वर्धन श्रृंगला विदेश सचिव रह चुके हैं.

गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन में कहा है राष्ट्रपति ने नामित सदस्यों के रिटायरमेंट के कारण ख़ाली हुए पदों को भरने के लिए राज्यसभा में इन चारों को नामित किया है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट