ताजा खबर
बारिश में बहते पुल पुलियों सड़कों की स्थिति पर साव की इंजीनियरों को फटकार
13-Jul-2025 4:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 13 जुलाई । उप मुख्यमंत्री अरुण साव पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इसमें बारिश में बहते पुल पुलियों सड़कों, और भवनों की स्थिति एवं मरम्मत कार्यों और परफॉर्मेंस गारंटी के सड़कों की मरम्मत की भी जानकारी ले रहे। बरसात में अतिवृष्टि से मार्ग अवरुद्ध न होने देने तथा अप्रिय घटनाओं को रोकने निगरानी एवं आवश्यक उपायों पर भी हो रही चर्चा।नवा रायपुर स्थित निर्माण भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही समीक्षा बैठ में सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी और सभी मुख्य अभियंता भी मौजूद हैं।सभी संभागों और जिलों से अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता बैठक में वर्चुअली शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे