ताजा खबर

पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का मामला, दो युवतियां पुलिस के सुपुर्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जुलाई। बिलासपुर के सरकंडा इलाके में स्थित राम दुलारे स्कूल में पीडब्ल्यूडी सिविल सब-इंजीनियर की परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल करते हुए दो लड़कियां पकड़ी गईं। परीक्षार्थी ने कॉलर में माइक्रो कॉलर कैमरा और वॉकी-टॉकी छुपा रखा था।
परीक्षा में बैठी युवती कॉलर कैमरे से सवाल बाहर भेज रही थी और बाहर ऑटो में बैठी उसकी साथी गूगल से हल ढूंढकर वॉकी-टॉकी से जवाब भेज रही थी। इस पूरे खेल की भनक लगते ही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बाहर बैठी युवती रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद परीक्षा केंद्र में जाकर पर्यवेक्षक को जानकारी दी और नकल कर रही युवती को माइक्रो कैमरे और वाकी टाकी के साथ पकड़ा गया। एनएसयूआई ने दोनों को सरकंडा पुलिस को सौंपा और कार्रवाई की मांग की।
पकड़ी गई दोनों युवतियां जशपुर जिले की बताई जा रही हैं। एनएसयूआई को अंदाजा है कि इनके पीछे कोई बड़ा गैंग भी काम कर रहा होगा। मामले की जांच चल रही है।