ताजा खबर

पुलिस ने शुरू किया समग्र छात्र जागरूकता अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जुलाई। बिलासपुर में पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर छात्रों को जागरूक करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। शनिवार को स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज हायर सेकंडरी स्कूल से समग्र छात्र जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। इसके तहत हर शनिवार को जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को ट्रैफिक नियम, साइबर क्राइम, नशा, महिला और बच्चों के खिलाफ अपराध जैसे मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी रजनेश सिंह ने की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे ने बताया कि इस अभियान का मकसद बच्चों को जागरूक करके उन्हें गलत आदतों और अपराध से दूर रखना है। बच्चों ने इस दौरान गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक पेश किए। इन प्रस्तुतियों के जरिए ट्रैफिक नियम, मोबाइल की लत, नशा, महिला जागरूकता जैसे मुद्दों पर संदेश दिया गया।
एसपी रजनेश सिंह ने बच्चों से कहा कि जागरूक समाज ही सही मायने में नागरिकता निभा सकता है। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को सावधानी से रहना चाहिए और संयम से जीवन जीना चाहिए। वहीं, न्यायिक मजिस्ट्रेट रिया चक्रवर्ती ने महिला और बच्चों से जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर मास्टर ट्रेनर और विशेषज्ञों ने बच्चों को ट्रैफिक नियम, साइबर अपराध, नशा छोड़ने, पर्यावरण बचाने और बुजुर्गों का सम्मान करने जैसे विषयों पर विस्तार से समझाया। बच्चों ने भी सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की।
कार्यक्रम में मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस बनाने का कैंप भी लगा। लाइसेंस की रसीद कलेक्टर और एसपी ने अपने हाथों से दी।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर यातायात जागरूकता रैली भी निकाली। उन्होंने सड़क सुरक्षा और अपराध से दूर रहने के नारे लगाए।
अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस, महिला बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। स्कूल की तरफ से प्राचार्य डॉ. चंदना पाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मंच पर एएसपी राजेंद्र जयसवाल, एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रिया चक्रवर्ती, आरटीओ आनंद तिवारी समेत कई अधिकारी शामिल थे।
जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता, शिक्षक और गांव के बुजुर्ग भी शामिल हुए। बच्चों ने शपथ ली कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे, नशा नहीं करेंगे और किसी अपराध में नहीं पड़ेंगे।