ताजा खबर

शत-प्रतिशत रिजल्ट वाले स्कूलों को मिलेगा 2 लाख रुपए का इनाम, शिक्षकों को भी होगा सम्मान
13-Jul-2025 10:17 AM
शत-प्रतिशत रिजल्ट वाले स्कूलों को मिलेगा 2 लाख रुपए का इनाम, शिक्षकों को भी होगा सम्मान

बिलासपुर में शिक्षा को बढ़ावा देने कलेक्टर की पहल, गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और जिम्मेदार नागरिक बनाने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 13 जुलाई। बिलासपुर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने और छात्रों के अच्छे प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एक बैठक ली। इसमें सभी बीईओ, एबीईओ, स्कूल प्राचार्य, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक और संकुल शैक्षिक समन्वयक शामिल हुए। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित की गई।
कलेक्टर ने घोषणा की कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में 100% रिजल्ट देने वाले स्कूलों को 2 लाख रुपए और 95% से ऊपर रिजल्ट देने वाले स्कूलों को 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि जिला खनिज न्यास निधि से दी जाएगी और स्कूलों के संचालन व सुधार में खर्च की जा सकेगी। साथ ही, ऐसे शानदार परिणाम देने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिन शिक्षकों को नई पदस्थापना मिली है, वे तुरंत कार्यभार ग्रहण करें। जिन शिक्षकों ने अब तक कार्यभार नहीं संभाला है, उनकी सूची बनाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गुणवत्ता सुधार के लिए अध्यापन को रोचक बनाने के निर्देश दिए गए। इसमें स्मार्ट क्लास, यूट्यूब, आईसीटी, समूह और प्रायोगिक शिक्षण पर फोकस करने को कहा गया है। शिक्षकों को छात्रों में समय प्रबंधन, स्वाध्याय की आदत, नैतिक शिक्षा और प्रेरणादायक जीवन की सीख देने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है।

विद्यालयों में इको क्लब बनाने, रेडक्रॉस और एनएसएस इकाइयों को सक्रिय करने, और मध्यान्ह भोजन में पौष्टिक चीजें जैसे केला, गुड़, चना व मौसमी फल शामिल करने के निर्देश दिए गए।

जो शिक्षक पाठ्यवस्तु को आसान और समझने योग्य बना रहे हैं, उनकी सामग्री व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पूरे जिले में साझा की जाएगी। पूर्व छात्रों को सम्मानित कर उनसे विद्यालय विकास में सहयोग लेने की बात भी कही गई।


अन्य पोस्ट