ताजा खबर

नक्सलियों को अवैध हथियार, कारतूस-विस्फोटक सामान सप्लाई, आरोपी गिरफ्तार
10-Jun-2025 3:35 PM
नक्सलियों को अवैध हथियार, कारतूस-विस्फोटक सामान सप्लाई, आरोपी गिरफ्तार

हथियार और कारतूस की सप्लाई नेटवर्क के तार अन्य राज्यों से हैं जुड़े 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 जून। नक्सलियों को अवैध हथियार, कारतूस, गोला-बारूद तथा अन्य सामान सप्लाई करने वाले आरोपी को नारायणपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया है। 

मुखबिर की सूचना के आधार पर नारायणपुर पुलिस द्वारा नाकेबंदी करके एक संदेही व्यक्ति को नारायणपुर -कुतुल मार्ग से हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में अपना प्रकाश सोनी बख़रूपारा नारायणपुर का होना बताया। संदेही के क़ब्ज़े से एक स्कूटी में रखे कॉर्डेक्स वायर लगभग 3 मीटर, बिजली तार, स्कैनर( वॉकी टॉकी), 20 नग राउंड, 3 नग डेटोनेटर बरामद किया गया, जिसे नक्सलियों को सप्लाई देने के लिए रखा होना बताया। 

मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना नारायणपुर में धारा- 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के द्वारा इस मामले में आरोपियों की पतासाजी और धर पकड़ हेतु विशेष टीम गठित की गई और थाना नारायणपुर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

पूछताछ में आरोपी प्रकाश सोनी ने बताया कि विगत चार-पांच वर्षों से वह लगातार नक्सलियों के संपर्क में रहा है। उसने भारी मात्रा में बंदूक की गोली, विस्फोटक सामग्री व नक्सली सामग्री अवैध रूप से खरीदकर नारायणपुर में लाकर नक्सलियों को देना स्वीकार किया। 

मामले में कई नक्सलियों के साथ अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा भी किया गया है। आरोपी के द्वारा नक्सलियों को हथियार के कारतूस व अन्य नक्सली सामग्री सप्लाई करने में सहयोग करने वाले कई और लोगों के नामों का ख़ुलासा किया गया है, जिनकी तलाश एवं नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस अन्य संभावित लिंक एवं सहयोगियों की जानकारी एकत्र कर रही है, जिससे इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

शहरी क्षेत्र में रहकर आम जनता एवं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सली संगठन को भारी मात्रा में बंदूक के गोली, विस्फोटक सामग्री व नक्सली सामग्री सप्लाई करने के जुर्म में आरोपी प्रकाश सोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट