ताजा खबर

अमित जोगी आमरण अनशन पर बैठे, जोगी कांग्रेस ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 26 मई। जिले के ज्योतिपुर तिराहे से प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की कांस्य प्रतिमा चोरी हो जाने के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। यह प्रतिमा 29 मई को अनावरण हेतु तैयार की गई थी, लेकिन उससे तीन दिन पहले ही अज्ञात चोर हाइड्रा क्रेन की मदद से इसे चुरा ले गए। इस घटना को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
करीब 700 किलो वजनी कांस्य प्रतिमा को रात्रि के अंधेरे में चोरी किया गया। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक क्रेन की मदद से मूर्ति को हटाया गया। बाद में पता चला कि मूर्ति नगरपालिका बस स्टैंड में सुरक्षित रखी हुई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्रेन किसकी थी और मूर्ति क्यों हटाई गई।
मूर्ति चोरी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग ज्योतिपुर तिराहे पर इकट्ठा हो गए। जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी घटना की निंदा की। अमित जोगी मौके पर पहुंचे और इसे न केवल अपने पिता का अपमान बताया बल्कि छत्तीसगढ़ की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करार दिया। उन्होंने साफ किया कि जब तक प्रतिमा को उसी स्थान पर पुनः स्थापित नहीं किया जाएगा, वे अनशन समाप्त नहीं करेंगे।
जोगी कांग्रेस ने प्रतिमा चोरी को एक सुनियोजित राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। नेताओं का कहना है कि स्वर्गीय अजीत जोगी केवल एक नेता नहीं थे, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा थे। उनकी प्रतिमा का इस प्रकार से हटाया जाना शर्मनाक और जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर निगरानी बनाए हुए हैं। थाना प्रभारी नवीन बोडकर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल ने भी असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति हटाने की पुष्टि करते हुए उचित कार्रवाई की बात कही है।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही नगरपालिका के सीएमओ ने ज्योतिपुर के सौंदर्यीकरण के ठेकेदार को चेतावनी दी थी कि वह बिना अनुमति लगाई गई अजीत जोगी की मूर्ति को 24 घंटे के भीतर हटा दे। वहां पहले से ही पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा प्रस्तावित है।