ताजा खबर

रूस-भारत-चीन के त्रिपक्षीय सहयोग पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
18-Jul-2025 8:49 AM
रूस-भारत-चीन के त्रिपक्षीय सहयोग पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आरआईसी (रूस-भारत-चीन) सहयोग पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा, "आरआईसी ऐसा तंत्र है, जहां तीनों देश आते हैं और अपने हित से जुड़े वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं."

जायसवाल ने कहा, "जहां तक आरआईसी बैठक के आयोजन का सवाल है, यह ऐसा मामला है जिस पर तीनों देश मिलकर काम करेंगे. जब भी मीटिंग होगी, हम आपको (मीडिया को) जानकारी देंगे."

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह बयान ऐसे समय आया है जब चीनी विदेश मंत्रालय ने हाल में कहा कि वह आरआईसी को फिर से शुरू करने की रूस की पहल का समर्थन करता है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "चीन‑रूस‑भारत सहयोग न केवल तीनों देशों के हितों की पूर्ति करता है, बल्कि क्षेत्र और विश्व में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और प्रगति को बनाए रखने में भी मदद करता है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट