ताजा खबर

बिहार में लगातार हो रही हत्याओं पर बिहार पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के विवादित बयान को लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार डरा हुआ है. अपराधी लगातार अपराध कर रहे हैं और मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. कल एडीजी का बयान आया कि मॉनसून में अपराध बढ़ता है. ये बचकाना बयान है, यानी ये पल्ला झाड़ रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “इनसे अपराध कंट्रोल नहीं होता...दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का कहना है कि घर में घुस कर मारेंगे और पाताल से ढूढेंगे, जबकि यहां वकीलों, इंजीनियरों, डॉक्टरों, नेताओं, व्यवसायियों, पुलिसकर्मियों की हत्या हो रही है, घर में घुसकर गोली मारी जा रही है.”
उन्होंने कहा कि अपराधी राज्य में ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो गए हैं, “यही असली जंगल राज है...उन्हें देखना चाहिए कि उनके शासन में क्या हो रहा है. कोई भी सुरक्षित नहीं है.”
गुरुवार को प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा, “मोदी जी आ रहे हैं तो सभी पीड़ितों से जाकर मिलें, अपराधियों को सज़ा दिलाएं, क्या सिर्फ़ बिहार में वोट लेने आएंगे?” (bbc.com/hindi)