ताजा खबर

‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक शनिवार को होगी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
18-Jul-2025 8:51 AM
‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक शनिवार को होगी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

'इंडिया' गठबंधन की बैठक शनिवार, 19 जुलाई को शाम सात बजे ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.

बैठक में संसद के मानसून सत्र के लिए साझा रणनीति और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी गुरुवार रात दी.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों के नेताओं की एक बैठक शनिवार, 19 जुलाई 2025 को शाम सात बजे ऑनलाइन आयोजित की जाएगी."

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा.

बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से मुक़ाबला करने के लिए कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने एकजुट होकर 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) नाम का गठबंधन बनाया था.

इस गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, वाम दल और उद्धव ठाकरे की शिवसेना सहित कई दल शामिल हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट