ताजा खबर

गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना के एक अस्पताल में घुसकर पांच लोगों ने एक सज़ायाफ़्ता व्यक्ति चंदन मिश्रा की हत्या कर दी.
राज्य में हत्या के जारी सिलसिले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा है.
चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा, “बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं, अपराधियों का मनोबल आसमान पर है. पुलिस प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है.”
उन्होंने आगे लिखा, “आज (गुरुवार को) पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं.”
“बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते आपराधिक मामले चिंताजनक है. उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी.”
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गुरुवार सुबह पटना के पारस अस्पताल में पांच हथियारबंद बदमाश घुस आए और पैरोल पर इलाज करा रहे कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना में दो अन्य लोग भी गोली लगने से घायल हो गए.
इस मामले में बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा, "यह दुखद घटना है क्योंकि पटना के प्रसिद्ध अस्पताल के अंदर ये घटना हुई. अपराधी अस्पताल के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया है. पता चला है कि घटना के पीछे ज़मीन से जुड़ा विवाद था. हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं." (bbc.com/hindi)