ताजा खबर

कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने लगे, पूर्व सीएम ने लिखा..
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर,18 जुलाई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर शुक्रवार को तड़के ईडी की टीम पहुंची है। खुद प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुनील आनंद शुक्ला ने सबसे पहले इसकी जानकारी दी है।
पूर्व सीएम के भिलाई स्थित निवास पर ईडी अफसरों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी हैं।
पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा कि आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाना था। भिलाई निवास में 'साहेब' ने ईडी भेज दी है।
बताया गया कि आज ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चिन्मय बघेल का जन्मदिन भी है।
ईडी की कार्रवाई की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भिलाई-3 निवास पहुंचना शुरू हो गया है।
हल्ला है कि आबकारी घोटाला मामले में जांच के लिए टीम पहुंची है। हालांकि इससे पहले भी ईडी की टीम ने पूर्व सीएम के भिलाई निवास पर दबिश दी थी।