ताजा खबर

एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने कहा है कि एयर इंडिया विमान हादसे की जांच अभी जारी है, इसलिए किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ब्यूरो ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट में हादसे के मूल कारणों और ज़रूरी सिफ़ारिशों के बारे में बताया जाएगा.
एएआईबी के महानिदेशक जीवीजी युगंधर ने एक बयान में कहा, "हमारे ध्यान में आया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान चुनिंदा और अपुष्ट रिपोर्टिंग के जरिए बार-बार नतीजे निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जांच के दौरान ऐसा करना गैर-ज़िम्मेदाराना है."
यह बयान उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आया है जो 12 जून को हुए विमान हादसे के लिए पायलट की भूमिका की ओर इशारा कर रही थीं.
अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी.
युगंधर ने कहा, "हम जनता और मीडिया से अपील करते हैं कि जांच प्रक्रिया की निष्पक्षता को प्रभावित करने वाले जल्दबाज़ी में निकाले गए निष्कर्षों से बचें."(bbc.com/hindi)