ताजा खबर

भारत को नेटो की चेतावनी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा
18-Jul-2025 10:03 AM
भारत को नेटो की चेतावनी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा

रूस के साथ व्यापार जारी रखने पर ब्राज़ील, चीन और भारत को नेटो की चेतावनी पर भारतीय विदेश विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा, “हमने इस विषय पर रिपोर्ट्स देखी हैं और घटनाक्रम पर करीबी नज़र बनाए हुए हैं. मैं एक बार फिर दोहराना चाहता हूं कि हमारे नागरिकों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करना स्वाभाविक रूप से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”

उन्होंने कहा, "इस प्रयास में हम बाज़ार में उपलब्ध विकल्पों और वैश्विक परिस्थितियों से मार्गदर्शन लेते हैं. हम विशेष रूप से इस मुद्दे पर दोहरे मापदंड अपनाने के ख़िलाफ़ सावधानी बरतने की बात करेंगे."

हाल ही में नेटो ने चेतावनी दी कि अगर ब्राज़ील, चीन और भारत जैसे देश रूस के साथ व्यापार जारी रखते हैं, तो उन पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

नेटो के महासचिव मार्क रट ने ये चेतावनी अमेरिकी संसद में अमेरिकी सीनेटरों के साथ बैठक में दी थी.

तीन दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार देने को मंज़ूरी दी और रूस को 50 दिनों के अंदर सीज़फ़ायर करने की चेतावनी जारी की थी.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट