ताजा खबर

यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिली सज़ा-ए-मौत को माफ़ी में तब्दील कराने की कोशिशों के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस ब्रीफ़िंग में बताया कि यमन के स्थानीय प्रशासन ने निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को तय मौत की सज़ा को टाल दिया है.
उन्होंने कहा, “निमिषा प्रिया मामले में भारत सरकार हरसंभव सहायता मुहैया करा रही है. मंत्रालय ने क़ानूनी मदद दी है और परिवार की मदद के लिए एक वकील भी नियुक्त किया गया है.”
रणधीर जायसवाल ने कहा, “नियमित कांसुलर मुलाक़ात की भी व्यवस्था की गई है. सरकार यमन के स्थानीय अधिकारियों और परिवार से संपर्क में है ताकि मामले का समाधान निकाला जा सके.”
उन्होंने कहा, “हाल के दिनों में इस बात का सघन प्रयास किया गया है कि परिवार को और समय मिले ताकि दूसरे पक्ष के साथ आपसी सहमति से इसका समाधान निकल सके.”
उन्होंने बताया, “भारत सरकार इस मामले पर क़रीबी नज़र बनाए हुए है और हर मदद मुहैया कराने की कोशिश कर रही है. भारत सरकार इस संबंध में कुछ दोस्ताना सरकारों से भी संपर्क में है.”
16 जुलाई को निमिषा को मौत की सज़ा मिल जाती लेकिन ऐन मौक़े पर इसे टाल दिया गया था. (bbc.com/hindi)