ताजा खबर

निगम आयुक्त हर आवेदन की जानकारी मुझे विधायकों को दें- बृजमोहन
10-May-2025 8:24 PM
निगम आयुक्त हर आवेदन की जानकारी मुझे विधायकों को दें- बृजमोहन

गुढ़ियारी में समाधान शिविर, निगम के काम  में बदलाव दिखे-मूणत

रायपुर, 10 मई। दही हांडी मैदान गुढ़ियारी में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया। जहां समाज कल्याण विभाग के स्टॉल में चुनाभट्ठी निवासी 7 वर्षीय 80 प्रतिशत दिव्यांग बालक चिराग राउत  को आवेदन देते ही तत्काल व्हीलचेयर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसबीआईएफ जीवनम टीबी केयर परियोजना के अंतर्गत जोन  65 वर्षीया श्रीमती भागवती सोनवानी को 4 माह हेतु पूर्ण पौष्टिक आहार दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में गणमान्य अतिथियों ने नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न किया, गर्भवती माताओं को पूर्ण पौष्टिक आहार ससम्मान प्रदत्त किया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल  ने कहा  कि निगम आयुक्त प्राप्त सभी आवेदनों की प्रकरणवार समीक्षा, त्वरित समाधान अधिकारियों से करवाएं। और  शासन के स्तर के आवेदनों को सरकार को प्रेषित कर उसकी जानकारी उन्हें ( सांसद ) और  विधायक  को देवें। 

पूर्व मन्त्री पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि  निगम  के काम शहर में दिखने चाहिए।  शिविर में अधिकारी आम जनता के सभी आवेदनों का शत - प्रतिशत निराकरण करें।  

महापौर श्रीमती मीनल चौबे, ने  अधिकारियों को सुझाव दिया कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिविर  सार्वजनिक मैदान के स्थान पर बड़े सामुदायिक भवन में आयोजित करें ।


अन्य पोस्ट