ताजा खबर

नाबालिगों में वाद विवाद का वीडियो अपलोड होते ही पुलिस एक्शन मोड पर
19-Mar-2025 10:24 PM
नाबालिगों में वाद विवाद का वीडियो अपलोड होते ही पुलिस एक्शन मोड पर

8 बच्चों  को उनके परिजनों के साथ थाना लेकर आई

रायपुर, 19 मार्च। बुधवार को सोशल मीडिया में नाबालिग बच्चों के आपस में वाद विवाद होने के अपलोड वीडियो पर पुलिस ने बड़ी वारदात से पहले कार्रवाई की । इस वीडियो के मुताबिक टिकरापारा पुलिस ने घटना स्थल एवं उत्पाती लोगों का पहचान कर वहां जाकर परिजनों के साथ 08 बच्चों को थाना लेकर आई। और पूछताछ की। इसमें बच्चों ने हंसी मजाक करते समय आपस में अचानक गाली गलौच कर वाद विवाद होना बताया। इस तरह की दोबारा  न करने  हिदायत देते हुए आवश्यक समझाइश देकर परिजनों के साथ भेजा।


अन्य पोस्ट