ताजा खबर

न्यूजीलैंड ने भारत को 209 रन का लक्ष्य दिया
23-Jan-2026 9:10 PM
न्यूजीलैंड ने भारत को 209 रन का लक्ष्य दिया

रायपुर, 23 जनवरी। न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ शुक्रवार को यहां पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 208 रन बनाये।

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 जबकि रचिन रविंद्र ने 44 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके।

 

न्यूजीलैंड पारी :

डेवोन कोन्वे का पंड्या बो राणा 19

टिम सिफर्ट का इशान बो चक्रवर्ती 24

रचिन रविंद्र का अर्शदीप बो कुलदीप 44

ग्लेन फिलिप्स का पंड्या बो कुलदीप 19

डेरिल मिचेल का पंड्या बो दुबे 18

मार्क चैपमैन का अभिषेक बो पंड्या 10

मिचेल सैंटनर नाबाद 47

जैक फोक्स नाबाद 15

अतिरिक्त: 12

कुल योग: 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन

विकेट पतन: 1-43, 2-43, 3-98, 4-125त्र 5-129, 6-161

गेंदबाजी:

अर्शदीप 4-0-53-

पंड्या 3-0-25-1

राणा 3-1-35-1

चक्रवर्ती 4-0-35-1

कुलदीप 4-0-35-2

अभिषेक 1-0-12-0

दुबे 1-0-7-1

जारी  (भाषा)


अन्य पोस्ट