ताजा खबर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर रेल अधिकारी ने क्या बताया?
16-Feb-2025 10:30 AM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर रेल अधिकारी ने क्या बताया?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. रेलवे स्टेशन पर भगदड़ क्यों मची, इसका जवाब भारतीय रेलवे की ओर से दिया गया है.

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु उपाध्याय ने बताया, “जिस समय यह दुखद घटना घटित हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफ़ॉर्म नंबर 15 पर जम्मू की तरफ़ जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी.”

उन्होंने बताया, “इस दौरान, फ़ुटओवर ब्रिज से 14 नंबर और 15 नंबर प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाली सीढ़ियों पर पैसेंजर के फ़िसलकर गिरने से, उनके पीछे के कई यात्री इसकी चपेट में आ गए, और यह दुखद घटना घटित हो गई. इस हादसे की उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है.”

इससे पहले, हादसे में प्रभावित लोगों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से मुआवज़े का एलान किया गया है.

इसके तहत, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट