ताजा खबर

7 मिनट में पहुंचा 112 इमरजेंसी वाहन, कार में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाल पहुंचाया अस्पताल
15-Jul-2024 10:50 AM
7 मिनट में पहुंचा 112 इमरजेंसी वाहन, कार में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाल पहुंचाया अस्पताल

बिलासपुर, 15 जुलाई। डायल 112 की टीम ने सूचना मिलने के सात मिनट के भीतर एक दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे 10 लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई।

बीती रात डायल 112 बिलासपुर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सकरी में दलदलिहा पारा में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसमें बच्चों समेत लगभग दस व्यक्ति सवार थे। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग भीतर फंसे थे। उन्हें सकरी एवं कोनी पुलिस तथा 112 की टीम ने आसपास लोगों की मदद से तत्काल बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर ने 112 टीम के आरक्षक सत्यार्थ शर्मा एवं अन्य की पीठ थपथपा कर प्रशंसा की और पुरस्कृत किया।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अपील की है कि किसी भी अपराध, अपराधी, घटना, दुर्घटना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें। बिलासपुर  पुलिस आम जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है। डायल -112, छत्तीसगढ़ में जनकल्याण की आपातकालीन सेवा है। प्रतिदिन कई ऐसी  घटनाओं की सूचनाएं प्राप्त होती हैं जिसमें डायल 112 की टीम के द्वारा पीड़ितों को तुरंत राहत पहुंचाई जाती है।

 


अन्य पोस्ट