ताजा खबर
तमनार में ग्रामीण-पुलिस में झड़प, टीआई जख्मी
27-Dec-2025 4:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दो पुलिस गाडिय़ों को फूंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 दिसंबर। तमनार में कोयला खनन के विरोध में शनिवार को आंदोलनकारी ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हो गई। उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस की दो गाड़ी में आग लगा दी। इस घटना में टीआई को भी चोटें आई है। कुछ ग्रामीणों के जख्मी होने की खबर है।
पिछले कुछ समय से तमनार इलाके में पेड़ कटाई, और खनन के विरोध में आंदोलन चल रहा है। आज दोपहर आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया। ग्रामीणों ने वहां पुलिस गाडिय़ों को आग लगा दी। पुलिस ने भी बेत प्रहार किया है। कुछ ग्रामीणों को भी चोटें आई है। पथराव में टीआई कमला कोसिमा जख्मी हो गई है। उन्हें उपचार के लिए रायगढ़ अस्पताल में भेजा गया है। इन सबके बीच भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


