ताजा खबर

मालगाड़ी की टक्कर से तेंदुए की मौत
27-Dec-2025 12:37 PM
मालगाड़ी की टक्कर से तेंदुए की मौत

बिलासपुर–कटनी रेल सेक्शन में हादसा

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 27 दिसंबर। रेल मंडल बिलासपुर के बिलासपुर–कटनी रेल सेक्शन में ट्रेन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई। इस घटना के चलते मालगाड़ी को मौके पर करीब आधे से एक घंटे तक रोकना पड़ा, जिससे रेल परिचालन प्रभावित हुआ।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बिलासपुर से कटनी के बीच भनवारटंक स्टेशन के बाद अनूपपुर और जैतहरी तक घना वन क्षेत्र है। इस इलाके में बाघ, तेंदुआ और अन्य वन्यप्राणियों का नियमित विचरण होता है। कई बार ये जानवर भटकते हुए रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रही हैं।

शुक्रवार सुबह अनूपपुर रेलवे स्टेशन और जैतहरी रेलवे स्टेशन के बीच बेलिया रेल क्रॉसिंग के पास यह हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पर आए तेंदुए को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टक्कर के कारण इंजन के अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा।

घटना के बाद चालक ने तुरंत ट्रेन को नियंत्रित कर लिया। सुरक्षा कारणों से मालगाड़ी करीब 30 से 45 मिनट तक मौके पर खड़ी रही। आसपास के ग्रामीणों ने ट्रैक पर तेंदुए का शव देखकर वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की। विभाग की ओर से बांधवगढ़ से विशेषज्ञ टीम को तेंदुए के पोस्टमार्टम के लिए बुलाया गया । पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

मालूम हो कि इस सेक्शन में कई स्थानों पर बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण न केवल वन्यप्राणियों की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि चालकों को भी ट्रेन संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 


अन्य पोस्ट