ताजा खबर

सरगुजा में कड़ाके की सर्दी, मैनपाट में पारा एक डिग्री
27-Dec-2025 3:32 PM
सरगुजा में कड़ाके की सर्दी, मैनपाट में पारा एक डिग्री

बिछी बर्फ की चादर, येलो अलर्ट
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अंबिकापुर, 27 दिसंबर।
सरगुजा जिले में बीते दो दिनों से चल रही बर्फीली हवाओं ने सर्दी का प्रकोप काफी बढ़ा दिया है। पहाड़ी पर्यटन स्थल मैनपाट में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान गिरकर एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार सुबह अंबिकापुर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

तापमान में लगातार गिरावट के कारण मैनपाट के ऊंचे इलाकों व खेत-वन क्षेत्रों में घास-पत्तियों और पौधों पर ओस जमकर बर्फ जैसी परत का रूप ले रही है। सुबह के समय शीतलहर के साथ छाए घने कोहरे से दृश्यता कम हो गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग सुबह काम पर निकलने में मुश्किल महसूस कर रहे हैं।
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं। शहर से लेकर गांवों तक जगह-जगह अलाव जलाकर लोग राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। देर शाम के बाद बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आने लगा है। सर्द हवाओं के कारण बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने सरगुजा जिले में गिरते तापमान को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने नागरिकों को सर्दी से बचाव के लिए एहतियात बरतने, गर्म कपड़ों का प्रयोग करने और अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने भी ठंड से होने वाली बीमारियों से सतर्क रहने की अपील की है।
प्रशासन ने जरूरतमंदों के लिए राहत की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी है। लगातार गिरते तापमान से सरगुजा संभाग में ठंड अपने चरम पर पहुंच चुकी है और आने वाले दिनों में भी मौसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है। ठिठुरन भरी इस सर्दी ने लोगों की दिनचर्या पर खासा असर डाल दिया है।


अन्य पोस्ट