ताजा खबर
कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने 4 सदस्यीय जांच टीम बनाई
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 27 दिसंबर। अपोलो अस्पताल में प्रसव के दौरान कथित लापरवाही और नवजात की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद सीएमएचओ ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की चार सदस्यीय टीम गठित कर जल्द रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, विनोबा नगर निवासी पीहू अग्रवाल, पति भास्कर अग्रवाल, को बुधवार को प्रसव के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि बार-बार आग्रह के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने समय पर जरूरी कदम नहीं उठाए। इसी दौरान नवजात की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की ।परिजनों ने मामले की शिकायत कलेक्टर और एसपी से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए संजय अग्रवाल ने सीएमएचओ को जांच टीम बनाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
निर्देश के अनुपालन में डॉ. शुभा गढ़ेवाल ने शुक्रवार को चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया।
टीम में अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता और सदस्य डॉ कृष्णा मित्तल, डॉ. रविन्द्र बागड़े और डॉ सीबी मिश्रा
को शामिल किया गया है।
सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार, टीम अस्पताल रिकॉर्ड, उपचार प्रक्रिया और परिजनों के बयान के आधार पर जांच करेगी। आने वाले दो से तीन दिनों में तथ्यों के साथ जांच रिपोर्ट सौंपे जाने की संभावना है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।


