ताजा खबर

शराब दुकान परिसर में मिली लाश
27-Dec-2025 3:07 PM
शराब दुकान परिसर में मिली लाश

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 27 दिसंबर।
महासमुंद जिले के आंवराडबरी में हाल ही में शुरू की गई एक शराब दुकान के परिसर में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना है। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह मिली।

शराब दुकान के कर्मचारियों ने शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना खल्लारी थाना को दी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित व्यक्ति ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था, हालांकि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान खुलने के बाद वहां लोगों की आवाजाही बनी हुई थी और शव दुकान के बाहर पड़ा हुआ था। इस संबंध में पुलिस और आबकारी विभाग की भूमिका को लेकर भी चर्चा की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट