ताजा खबर
सीएमडी चौक और व्यापार विहार की घटनाएं
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 27 दिसंबर। शुक्रवार को बिलासपुर में अलग-अलग स्थानों पर आग की दो घटनाओं से हड़कंप मच गया। एक ओर सीएमडी चौक स्थित जैन प्लाजा में शुक्रवार देर रात डॉक्टर के क्लीनिक में आग लग गई, वहीं दूसरी ओर व्यापार विहार में नीरज ट्रेडर्स के गोदाम में भीषण आग ने भारी नुकसान पहुंचाया। दोनों ही मामलों में राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सीएमडी चौक के पास स्थित जैन प्लाजा में शुक्रवार रात करीब 9 बजे अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे प्लाजा में मौजूद दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।
बताया गया कि प्लाजा में संचालित एक डॉक्टर का क्लीनिक रात 8 बजे बंद कर दिया गया था, जबकि आसपास की दुकानें खुली थीं। धुआं दिखते ही दुकानदारों ने प्लाजा मालिक को सूचना दी और दमकल को बुलाया। करीब आधे घंटे में दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक क्लीनिक में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।
शाम करीब 4 बजे तारबाहर थाना क्षेत्र के ही व्यापार विहार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नीरज ट्रेडर्स के गोदाम में अचानक आग लग गई। दुकान और गोदाम एक ही परिसर में संचालित होते हैं, जहां जनरल स्टोर और कॉस्मेटिक सामान का भंडारण था।
प्रारंभिक जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में गोदाम का सारा सामान जल गया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस बल ने भी भीड़ को नियंत्रित किया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।



