ताजा खबर

रेस्टोरेंट आनर और मैनेजर की मिलीभगत से युवाओं में फ़ैल रही थी नशे की यह लत
भिलाई नगर, 24 अप्रैल। कल देर रात दुर्ग पुलिस टीम ने सीएसपी वैभव बैंकर और अंजोरा पुलिस टीम ने दुर्ग अंजोरा से लगे सभी रेस्टोरेंट पर दबिश दे एक के बाद एक कई नामी रेस्टोरेंट पर छापेमारी की है।
आपको बता दें कि इस छापेमारी में पुलिस टीम को हुक्का का चोरी छिपे दम लगवाते अनेक रेस्टोरेंट पकड़ में आए हैं। रेस्टोरेंट संचालक और ओनर की वह पर ही नशे का यह खेल लंबे समय से खेला जा रहा था। एक रेस्टोरेंट के आनर अंकित वैष्णव, मैनेजर सहित दर्जन भर लोग पुलिस की इस छापे में गिरफ्तार किए गए हैं। सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि भिलाई दुर्ग क्षेत्र में देर रात अंजोरा दुर्ग के सीजी प्राईड रेस्टोरेंट में पुलिस टीम पूरी प्लानिंग के साथ पहुंची तो यहां का नजारा ही कुछ और था। आधा दर्जन लोग हुक्का गुड़गुडा़ते धुएं के बीच नशे में मिले सीजी प्राईड से पुलिस टीम ने सात नग हुक्का पॉट, बड़ी मात्रा में फ्लेवर और कोल बरामद किया है। मौके पर 12 लोग दम लगाते पकड़े गए हैं। यहां लंबे समय से हुक्का और नशे के शौकीन ग्राहक आने की सूचना मिली थी। सीजी प्राइड रेस्टोरेंट का मैनेजर ही ग्राहकों को यह नशा मुहैया कराता था। इसके बाद टीम ने सर्किल लाउंज बघेरा में भी रेड मारी। यहां से भी बड़ी मात्रा में हुक्का पॉट, फ्लेवर और कोयले का ज़ख़ीरा बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में हुक्का बार पूर्णतः प्रतिबंधित है, इसमें कड़ी और लंबी सजा होने के बावजूद रेस्टोरेंट संचालक युवाओं में इस नशे की लत चंद रूपयों के लिए घोलते रहे हैं।