ताजा खबर

सेंट्रल यूनिवर्सिटी जीजीयू में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन पंजीयन 25 जुलाई तक होगा
16-Jul-2025 11:35 AM
सेंट्रल यूनिवर्सिटी जीजीयू में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन पंजीयन 25 जुलाई तक होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 16 जुलाई। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वे सभी विद्यार्थी पात्र होंगे, जिन्होंने इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में भाग लिया है। प्रवेश की प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई से शुरू हो गई है और इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन पंजीकरण, काउंसलिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम प्रवेश जैसे चरण शामिल होंगे। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के छात्रों के लिए यह शुल्क 100 रुपये रखा गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, पंजीयन प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद पहली मेरिट सूची 30 जुलाई को जारी की जाएगी। इस सूची में चयनित अभ्यर्थियों को 31 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। इसके पश्चात दूसरी मेरिट सूची 5 अगस्त को जारी की जाएगी, जिसमें स्थान पाने वाले छात्र 6 से 10 अगस्त तक शुल्क जमा कर सकेंगे।

पहले और दूसरे दौर में प्रवेश पाने वाले सभी छात्रों को 18 और 19 अगस्त को संबंधित विभाग में दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। सत्यापन के लिए छात्रों को दसवीं और बारहवीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), सीयूईटी स्कोर कार्ड, आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र तथा ऑनलाइन जमा शुल्क की रसीद साथ लानी होगी।

दस्तावेजों के सत्यापन के बाद यदि किसी अभ्यर्थी की पात्रता में कमी पाई जाती है या वह नियत तिथि पर उपस्थित नहीं होता है, तो उसका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा और सीट को खाली मानकर अगले चरण की काउंसलिंग में शामिल कर लिया जाएगा। 20 अगस्त को रिक्त सीटों की जानकारी और नई मेरिट सूची जारी की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो 29 अगस्त को ऑफलाइन काउंसलिंग भी आयोजित की जा सकती है। विश्वविद्यालय में कक्षाओं का आरंभ 21 अगस्त 2025 से किया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केवल ऑनलाइन या ऑफलाइन काउंसलिंग में भाग लेने या मेरिट सूची में नाम आ जाने भर से किसी को प्रवेश का अधिकार नहीं मिलेगा। प्रवेश तभी मान्य होगा जब अभ्यर्थी सभी पात्रता शर्तों को पूरा करता हो और आवश्यक दस्तावेजों की जांच में सही पाया जाए। प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी गई है।


अन्य पोस्ट