ताजा खबर

बुजुर्ग दम्पति की गला रेत कर हत्या
16-Jul-2025 2:33 PM
बुजुर्ग दम्पति की गला रेत कर  हत्या

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 16 जुलाई ।
राजधानी में बुधवार को बुजुर्ग दम्पति की हत्या कर दी गई। यह वारदात शहर से लगे अभनपुर के ग्राम बिरोदा में हुई।
घर में ही बुजुर्ग दम्पति की गला रेत कर  हत्या कर दी गई।एसएसपी, एएसपी, सीएसपी, टीआई समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।फोरेंसिक, डॉग स्क्वॉयड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की  भी मदद ली जा रही है। पुलिस घर को सील कर जांच कर रही। बिरोदा  निवासी बुजुर्ग भूखन ध्रुवा पिता कार्तिक ध्रुव 62 वर्ष व पत्नी रूखमणी ध्रुव 60 वर्ष की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने बेरहमी से वार कर पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बुजुर्ग का शव घर के कमरे में बिछी खाट के उपर मिला। वहीं, बुजुर्ग महिला का शव दूसरे कमरे के अंदर जमीन में खून से लथपथ मिला।फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।


अन्य पोस्ट