ताजा खबर

20 जुलाई से व्यापम: अब हर परीक्षार्थी की होगी तलाशी, दो घंटे पहले पहुंचना होगा
16-Jul-2025 11:36 AM
20 जुलाई से व्यापम: अब हर परीक्षार्थी की होगी तलाशी, दो घंटे पहले पहुंचना होगा

बिलासपुर में कलेक्टर ने दिया कड़ाई से पालन का निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 16 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं और इस बार परीक्षा देने वालों को पहले से ज्यादा सतर्क रहना होगा। परीक्षा केंद्रों में अब पहले से सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और छोटे-छोटे नियमों का भी पूरा पालन करना जरूरी होगा।

मालूम हो कि पिछले दिनों व्यापमं द्वारा आयोजित पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में एक परीक्षार्थी ईयर फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ नकल करते हुए पकड़ी गई थी, जिसे उसकी बहन परीक्षा हॉल के बाहर से सवालों का जवाब गूगल से सर्च करके भेज रही थी। व्यापम ने इसके बाद ये नए निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले के सभी केंद्रों में व्यापम के नए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी केंद्राध्यक्षों, स्कूल प्राचार्यों और पुलिस अधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया गया है।

परीक्षा के दिन हर परीक्षार्थी की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर और हाथों से तलाशी (फ्रिसकिंग) की जाएगी। इसके लिए हर केंद्र पर एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी जरूरी होगी। ये पुलिसकर्मी परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंच जाएंगे। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला कर्मियों से ही कराई जाएगी।

व्यापम ने परीक्षार्थियों के लिए भी कई निर्देश जारी किए हैं। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे और जूते-चप्पल में केवल चप्पल पहनने की अनुमति होगी। कान में कोई भी गहना पहनना मना है।

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा ताकि तलाशी और दस्तावेज जांच की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले ही केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा। यानी अगर परीक्षा 10 बजे है, तो गेट 9:45 बजे बंद हो जाएगा।

परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, इयरफोन, घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी जैसी कोई भी चीज लेकर जाना पूरी तरह वर्जित है। परीक्षा के दौरान पहले और अंतिम आधे घंटे में भी परीक्षार्थियों को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

कलेक्टर ने सभी केंद्रों पर पूरी निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं।
 


अन्य पोस्ट