ताजा खबर

ननकीराम कंवर से जुड़ी फोटो को लेकर नोटिस जारी, कलेक्टर बोले– दुर्भावनापूर्ण ढंग से फैलाया गया भ्रम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 16 जुलाई । पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने इस पोस्ट को लेकर अग्रवाल को नोटिस जारी किया है और तत्काल फोटो हटाने के निर्देश दिए हैं।
मामला 14 जुलाई को जयसिंह अग्रवाल के एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर की गई एक तस्वीर से जुड़ा है। इस तस्वीर में राज्य के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, राज्यपाल रमेन डेका के सामने खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि कलेक्टर अजीत वसंत और राज्यपाल बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया कि “छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है।”
कलेक्टर ने नोटिस में लिखा है कि ननकीराम कंवर उस दिन एक तय बैठक में भाग लेने आए थे और बैठक से पहले कक्ष में प्रवेश करते ही उनका सम्मानपूर्वक स्वागत व अभिवादन किया गया था। कंवर कुछ देर के लिए केवल ज्ञापन देने के लिए खड़े हुए थे, उसी दौरान यह फोटो ली गई। कलेक्टर का कहना है कि इसे दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जिससे सामाजिक वैमनस्य फैल सकता है और शासन-प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंच सकता है।कलेक्टर ने कहा कि पूरी घटना में कोई अपमानजनक स्थिति नहीं थी, और फोटो के साथ किया गया दावा गलत और भ्रामक है।
नोटिस में आगे कहा गया है कि अगर यह फोटो पोस्ट तुरंत डिलीट नहीं की गई, तो यह भारतीय न्याय संहिता के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा। यह आम जनता के मन में शासन और प्रशासन के प्रति गलत धारणा बनाने की कोशिश है।