ताजा खबर

अग्रसेन चौक के पास दुकानों में भीषण आग से भारी क्षति
26-Mar-2023 9:37 AM
अग्रसेन चौक के पास दुकानों में भीषण आग से भारी क्षति

रायपुर, 26 मार्च। 25 मार्च मध्यरात्रि के लगभग 12.30 बजे अग्रसेन चौक और रामसागरपारा के बीच गुरुदेव सेल्स कॉर्पोरेशन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। यह ड्रायफ्रूट्स नमकीन मिठाई एवं कंफेक्शनरी की थोक की दुकान है।

दुकान के मालिक गौतम चंद जैन जो डी.डी.नगर में रहते है उनको रवि सिंघानिया  एवं दुकान के आसपास के लोगों ने लगभग एक बजे कॉल कर बताया । उनकी दुकान में  आग लग गयी है। दुकान मणिधारी स्टोर्स की संचालिका पत्नी बदहवास हो गई। पुलिस पेट्रोलिंग ने आग का पता चलते साथ ही बिजली विभाग एवम फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दुकान के संचालक, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन कर्मी और विद्युतकर्मी सभी एक साथ मौके पर तुरंत पहुंच गये। सुबह साढे आठ बजे तक आग में काबू पाया जा सका तब तक दुकान का फर्नीचर, स्टॉक कंप्यूटर आदि, लाखों का सामान सबकुछ जलकर खाक हो गया। अग्निशमन विभाग के अथक प्रयासों से आग फैली नहीं वरना आजू बाजू में और भी बड़ी दुर्घटना हो जाती। आग से हुये नुकसान से सभी स्तब्ध हैं। क्षेत्रीय विधायक  विकास उपाध्याय भी  मौके  पर पहुंचे और जायजा लिए।


अन्य पोस्ट