ताजा खबर

नेक मिस एन्ड मिस्टर यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस चैम्पियनशिप में संजय शर्मा निर्णायक मंडल में
27-Nov-2022 10:38 PM
नेक मिस एन्ड मिस्टर यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस चैम्पियनशिप में संजय शर्मा निर्णायक मंडल में

कुक्स हेवन (जर्मनी), 27 नवंबर। स्थानीय कुक्स हेवन में kugemdake Halle में प्रारंभ हुआ जिसमें जर्मनी, मिस्त्र, इटली, स्पेन फ्रांस लटाविया कोरिया, भारत (4 सदस्यीय दल), अफगानिस्तान स्ताम्बुल, ईरान सहित, 15 से अधिक देशों के 200 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। यहाँ आयोजित अंतरराष्ट्रीय  प्रतियोगिता के 9 सदस्यीय जूरी मेम्बर रायपुर छत्तीसगढ़ के संजय शर्मा को शामिल किया गया। साथ ही उन्हें अगले दो वर्ष के लिए निर्णयन हेतु अधिकृत कार्ड जारी किया गया।  छग के बॉडी बिल्डिंग के पहले खिलाड़ी अधिकारी हैं। जिन्हें  नेक इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग एसो. द्वारा अंतरराष्ट्रीय  प्रतियोगिता  में निर्णयन हेतु दिया गया है। यहाँ महिला एवं पुरुष के जूनियर, सीनियर, मास्टर के, बेस्ट फिजिक, फिगर, मॉडल, फिटनेस एवं ओवरऑल मिस एंड मिस्टर यूनिवर्स किताब के लिए स्पर्धा होगी  यह जानकारी जर्मनी से संजय शर्मा ने दी।


अन्य पोस्ट