ताजा खबर

दो दर्जन बारातियों से भरी पिकअप पलटी, तीन मौत
12-May-2022 11:37 AM
दो दर्जन बारातियों से भरी पिकअप पलटी, तीन मौत

डेढ़ दर्जन घायल, गंडई के नजदीक धोधा में मंगलवार रात की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 मई। गंडई के पंडरिया वार्ड में एक शादी के लिए बाराती लेकर निकली मालवाहक गाड़ी के पलटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मालवाहक में ठसाठस भरे बारातियों में डेढ़ दर्जन घायल हो गए हैं। तेज रफ्तार में बारात लिए दौड़ रही मालवाहक का चालक गति को नियंत्रित करने में नाकाम रहा। जिसके चलते यह हादसा हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को लगभग 10 बजे के आसपास अहिवारा के पंचदेवरी से टंडन परिवार बारात लेकर पंडरिया के लिए निकला था। इसी दौरान धोधा गांव के नजदीक मालवाहक पलट गई। गाड़ी पलटने से वहां चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हुए। जिसमें 65 वर्षीय भुवन लाल की गंडई अस्पताल में ही उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दो को राजनांदगांव रिफर किया गया। जिसमें राजू टंडन और  सरजू टंडन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। हादसे में तकरीबन 17 लोग से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के संबंध में गंडई थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि घायलों की हालत में सुधार हुआ है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल बारातियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मालवाहक चालक  को रफ्तार कम करने के लिए कहा गया, लेकिन वह अपने धुन में ही गाड़ी चला रहा था। पुलिस का कहना है कि वाहन में करीब 25 लोग सवार थे। क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण  वाहन को नियंत्रित करने में चालक नाकाम रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट