ताजा खबर

मोहाली धमाका: सिख फ़ॉर जस्टिस ने ली ज़िम्मेदारी
11-May-2022 1:16 PM
मोहाली धमाका: सिख फ़ॉर जस्टिस ने ली ज़िम्मेदारी

पंजाब के मोहाली में पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वॉर्टर पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन सिख फ़ोर जस्टिस (एसएफ़जे) ने ली है.

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब पुलिस ने अब तक इस मामले में 18 से 20 संदिग्धों की गिरफ़्तारी की है. आज प्रेस रिव्यू में सबसे पहले यही ख़बर पढ़िए.

सोमवार को पुलिस कार्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी आरपीजी अटैक किया गया था, जिससे इमारत को नुक़सान पहुँचा था. इसके बाद से मोहाली में हाई अलर्ट है.

अख़बार ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि एसएफ़जे के गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज़ में एक कथित वॉयस मेसेज का सत्यापन कर लिया गया है. इस वॉयस मेसेज के ज़रिए ही एसएफ़जे ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

मोहाली एसएसपी विवेकशील सोनी ने कहा, "हम जांच पूरी करने के बेहद क़रीब हैं."

फ़िलहाल, जांचकर्ता अधिक सबूत जुटाने के लिए मुख्यालय के क्षेत्र में मौजूद तीन मोबाइल टॉवर से '6 से 7 हज़ार मोबाइल डेटा डंप' की जांच कर रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को शक है कि आरपीजी हमले के लिए शायद मारुति सुज़ुकी की स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया गया था.

जांच में तेज़ी लाने के लिए एनआईए, एनएसजी और सेना के अधिकारियों ने इंटिलेजेंस यूनिट की बिल्डिंग का मुआयना किया. मंगलवार को डीजीपी वीके भवरा ने राज्य के खु़फ़िया अधिकारियों, एसएसपी सोनी और अन्य अफसरों के साथ बैठक की.

डीजीपी भवरा ने मीडिया से कहा, "हमारे पास लीड्स हैं और इस केस को जल्द सुलझा लेंगे. जांच जारी है और सही समय पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी."

ये पूछे जाने पर कि क्या पुलिस इसकी जांच एक आतंकी हमले के तौर पर कर रही है, डीजीपी ने कहा, "ग्रेनेड इमारत से टकराया और इसमें संभवतः टीएनटी विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था. चूंकि हमला शाम के वक़्त हुआ, इसलिए कमरे में कोई भी नहीं था और दीवारें ही क्षतिग्रस्त हुईं."

मोहाली एसपी (हेडक्वॉर्टर) रविंद्र पाल सिंह ने कहा, "ये स्पष्ट हो चुका है कि इस हमले में शामिल आतंकवादियों ने पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस सिस्टम को निशाना बनाने के लिए साज़िश रची."

मोहाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, यूएपीए एक्ट के सेक्शन 16 के तहत एफ़आईआर दर्ज की है. ये एफ़आईआर इंटेलिजेंस हेडक्वॉर्टर के सिक्योरिटी इन्चार्ज एसआई बालकर सिंह के बयान के आधार पर दर्ज की गई है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट