ताजा खबर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम का निधन
11-May-2022 1:10 PM
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम का निधन

Rahul GANDI/TWITTER


पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम का 95 साल का उम्र में निधन हो गया.

उन्होंने सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम साँस ली. शुक्रवार को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हिमाचल प्रदेश से दिल्ली लाया गया था.

उनके बेटे और मंडी से बीजेपी के विधायक अनिल शर्मा ने अपने पिता के निधन की ख़बर दी.

परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उनके शव को सड़क मार्ग से मंडी लाया जाएगा. गुरुवार को शव को आम लोगों के आखिरी दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता की मौत पर शोक जताते हुए लिखा- "कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री, पंडित सुखराम जी के निधन की ख़बर बेहद दुखद है. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ."

सुखराम 1993 से 1996 केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे. वे मंडी लोकसभा सीट से सांसद थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट