ताजा खबर

कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी, कारण अज्ञात, पुलिस जांच जारी
11-May-2022 11:54 AM
कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी, कारण अज्ञात, पुलिस जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 11 मई।
बीती रात अकलतरा थाना क्षेत्र के फरसा ही बाना गांव में कॉलेज की एक छात्रा ने अपने घर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक गांव के सहिता लाल बघेल की बेटी सत्यभामा (23 वर्ष) ने बीती रात अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

परिवार के लोग अपने ईट भट्ठे में काम करने के लिए गए थे। रात को 9 बजे वे वापस लौटे और खाना खाकर सो गए थे। सुबह छात्रा ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। खिडक़ी से देखने पर वह कमरे के भीतर छत पर फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई मिली।
सूचना मिलने पर अकलतरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। परिवार वाले आत्महत्या के पीछे का कारण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट