ताजा खबर

असानी तूफान की वजह से आज बारिश और होगा वज्रपात
11-May-2022 10:02 AM
असानी तूफान की वजह से आज बारिश और होगा वज्रपात

रायपुर, 11 मई। चक्रवात आसानी तूफान  पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है । इसके उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। आज बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने  अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में 1-2  स्थानों पर चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है।

वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छग रहने की सम्भावना है।


अन्य पोस्ट