ताजा खबर

राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी और कहा- हमारे सब्र का इम्तिहान न लें
10-May-2022 8:25 PM
राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी और कहा- हमारे सब्र का इम्तिहान न लें

महाराष्ट्र में सरकार और राज ठाकरे की पार्टी मनसे के बीच तनातनी और बढ़ गई है.

मनसे की ओर दी जा रही चेतावनी और उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई के बाद राज ठाकरे ने उद्धव को चिट्ठी लिखी है.

उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में राज ठाकरे ने लिखा है, '' मुझे राज्य सरकार को सिर्फ़ एक ही बात कहनी है. हमारे धैर्य के चूकने का इंतज़ार न करें. सत्ता आती-जाती रहती है. कोई भी सत्ता का ताम्रपत्र लेकर नहीं आया है. उद्धव ठाकरे, आप तो इसे नहीं ही लाए हैं. ‘’

मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई पर भड़के

उन्होंने आगे चिट्ठी में लिखा है- सभी देशवासियों को मैंने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने को कहा था. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार अपना होश खो बैठी है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए चार मई को लाउडस्पीकर हटाने का आंदोलन शुरू किया था.'

राज ठाकरे ने लिखा है, ‘’सरकार ने 28 हज़ार कार्यकर्ताओं को प्रतिबंधात्मक नोटिस दी, उनको तड़ी पार किया और जेल मे डाला. आख़िर क्यों? मनसे कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ कारवाई करने के आदेश पुलिस को किसने दिए ये महाराष्ट्र की जनता खुली आंखों से देख रही है. राज्य सरकार को मेरा एक ही निवेदन है. हमारे सब्र का अंत न देखे. सत्ता आती-जाती रहती है. उद्धव ठाकरे आप की भी. ‘’

महाराष्ट्र में राज ठाकरे ने पिछले कुछ दिनों से मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग को लेकर अभियान चला रखा है.

उन्होंने सरकार के लिखे एक पत्र में साफ चुनौती दी थी कि किसी भी मस्जिद से लाउडस्‍पीकर से आवाज़ आई, तो वो वहाँ पर हनुमान चालीसा का पाठ उसी तरह से करेंगे.

इसे देखते हुए राज्‍य सरकार ने न सिर्फ धार्मिक स्‍थलों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था को चाक-चौबंद कर दिया था बल्कि राज ठाकरे के घर के बाहर भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुख्ता कर दी थी.(bbc.com)


अन्य पोस्ट