ताजा खबर

नवनीत राणा को बीएमसी का नोटिस, अवैध निर्माण पर कार्रवाई की चेतावनी
10-May-2022 8:23 PM
नवनीत राणा को बीएमसी का नोटिस, अवैध निर्माण पर कार्रवाई की चेतावनी

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को कारण बताओ नोटिस भेजा है. बीएमसी ने सेक्शन 351 (1ए) के अंतर्गत ये नोटिस भेजा है. ये नोटिस उनके खार स्थित आवास में कथित रूप से अवैध निर्माण को लेकर है. नवनीत राणा और रवि राणा से एक सप्ताह के अंदर जवाब भेजने को कहा गया है.

बीएमसी ने नोटिस में कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर वाजिब वजह बताने में वे नाकाम रहते हैं, तो बीएमसी उनकी अनुमति के बिना नोटिस में ज़िक्र निर्माण पर कार्रवाई करेगा और उन पर भी सेक्शन 475 ए के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज होगा. बीएमसी के अधिकारियों ने नवनीत राणा और रवि राणा के खार स्थित आवास का सोमवार को निरीक्षण किया था.

नवनीत राणा और रवि राणा उस समय सुर्ख़ियों में आए थे, जब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. इसके बाद शिवसैनिकों ने उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. मुंबई पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. फ़िलहाल राणा दंपती ज़मानत पर बाहर हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट