ताजा खबर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ पर सिंगापुर में बैन से जुड़े ट्वीट के बाद मिली प्रतिक्रिया पर जवाब दिया है. शशि थरूर ने ट्वीट किया था कि जिस फिल्म को भारत की सत्ताधारी पार्टी प्रचारित कर रही थी उसे सिंगापुर ने बैन कर दिया है. इसके बाद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस पर कमेंट किया था और इसमें उनकी पत्नी का नाम लिया था.
इस पर शशि थरूर ने अपने जवाब में कहा, ‘’ मैंने तो एक तथ्यात्मक खबर को ट्ट्वीट किया था. मैंने 'कश्मीर फाइल्स' के कंटेंट पर कोई टिप्पणी नहीं की थी. ये फिल्म मैंने देखी भी नहीं है. मैंने कहीं भी कश्मीरी पंडितों की त्रासदी का मजाक नहीं उड़ाया है. लेकिन इसमें मेरी पत्नी सुनंदा को घसीटने की कोई जरूरत नहीं है.
इस जवाब में उन्होंने लिखा है, '' इस तरह के कमेंट अवमानना हैं. उनके विचारों के बारे में कोई भी मुझसे ज्यादा नहीं जानता. मैं सोपोर के बोमाई में खंडहर में तब्दील हो चुके सुनंदा के पैतृक घर तक गया था. उस दौरान मैंने उनके पड़ोसियों से बात की थी. उनमें हिंदू भी थे और मुसलमान भी . उनके न रहने पर उनके बारे में इस तरह की बात की जा रही है. लेकिन मैं जानता हूं वह मिलजुल कर रहने में विश्वास करती थीं, नफरत में नहीं. ''
विवेक अग्निहोत्री ने शशि थरूर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा था. ‘’ आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सिंगापुर का सेंसर बोर्ड सबसे पुरातनपंथी है. अपनी मैडम से पूछिएगा, सिंगापुर ने तो ‘लास्ट टेंपटेशन ऑफ जीसस क्राइस्ट को भी बैन कर दिया था. ‘ वहां तो TheLeelaHotelFiles कही जाने वाली रोमांटिक फिल्म भी बैन हो जाएगी. प्लीज कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का मजाक न उड़ाएं.
अनुपम खेर ने कहा - थरूर साहब, थोड़ी संवेदनशीलता दिखाइए
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस मामले में शशि थरूर को घेरने की कोशिश की. खेर ने ट्वीट किया, '' डियर शशि थरूर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर आपकी यह बेरुखी दुखदायी है. और कुछ नहीं तो आपको सुनंदा की खातिर कश्मीरी पंडितों के प्रति थोड़ी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी. कोई देश अगर कश्मीर फाइल्स को बैन कर दे तो आपको इस तरह खुश नहीं होना चाहिए. '' (bbc.com)


