ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 मई। पटवारियों पर सख्त हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर। अब कोई भी छोटे-बड़े पटवारी जमीन के नामांतरण, सीमांकन या अन्य कार्यों के लिए रिश्वत की मांग करता है
तो हेल्पलाइन नम्बर टोल फ्री 155343 या 9630524516 इस नम्बर पर आप पटवारी की शिकायत करा सकते हैं तुरंत कार्यवाही होगी, पूछताछ बाद में।
इस पटवारी से खुश हुए सीएम बघेल मुख्यमंत्री ने करजी में पटवारी कार्यालय का किया निरीक्षण। नामांतरण, सीमांकन, फौती, बंटवारा सहित लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने भुइयां वेबसाइट पर विवादित राजस्व प्रकरण के निराकरण की स्थिति को स्वयं देखा। जाति, निवास और आय प्रमाण पत्रों के सम्बंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जनचौपाल में लोगों से पूछा पटवारी ठीक काम कर रहे कि नहीं ? कोई शिकायत नहीं मिलने पर कहा पहली बार सरगुजा में किसी गांव में पटवारी की शिकायत नहीं मिली, पटवारी गयाराम सिंह की मुख्यमंत्री ने सराहना की।


