ताजा खबर

कुतुब मीनार का नाम बदल कर विष्णु स्तंभ करने की मांग, दिल्ली में विरोध प्रदर्शन
10-May-2022 2:29 PM
कुतुब मीनार का नाम बदल कर विष्णु स्तंभ करने की मांग, दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

हिंदूवादी संगठन महाकाल मानव सेना के कार्यकर्ता दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत कुतुब मीनार का नाम बदल कर विष्णु स्तंभ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये विरोध प्रदर्शन दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित कुतुबमीनार के पास ही किया जा रहा है.

कुतुबमीनार को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया है.

इसके अलावा यूनाइटेड हिंदू फ्रंट सहित कुछ हिंदूवादी संगठनों ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट नाम के संगठन का कहना है कि कुतुब मीनार वास्तव में विष्णु स्तंभ ही है. इस मीनार को जैन और हिंदू मंदिरों को तोड़कर बनाया गया था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट